भिण्ड, 28 जून। द्वितीय कमान सपोर्ट वाहिनी भातिसीपु बल करेरा शिवपुरी फैयाज खान ने बताया कि 30 जून को भातिसीपु बल के शहीद पदाधिकारी निरीक्षक/ जीडी जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा शिक्षा अध्ययन किए गए विद्यालय गांधी हायर सेकेण्ड्री स्कूल मछण्ड जिला भिण्ड में उनकी स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया है। साथ ही उनके जन्मदिन 30 जून के अवसर पर सुबह 11 बजे नवनिर्मित शहीद स्मारक का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सपोर्ट वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करेरा जिला शिवपुरी के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद के प्रतिवेदन पर सडक़ दुघर्टना में मृतक लवकुश उर्फ छोटू पुत्र केशव सिंह माहौर निवासी वार्ड क्र.नौ बड़ा बाजार गोहद के वैद्य वारिसान पिता केशव सिंह पुत्र आशाराम माहौर को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।