मेहमान बुलाए, मेजवान खुद न आए

पत्रकारों को बुलाकर स्वयं ही नहीं पहुंचे राज्यमंत्री भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष नरवरिया

भिण्ड, 27 जून। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा मेहगांव सर्किट हाउस के पास अपने आवास पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। किंतु पत्रकारों को बुलाकर राज्यमंत्री स्वयं ही नहीं पहुंचे। करीब दो घण्टे इंतजार के बाद पत्रकार बंधु नाराजगी व्यक्त कर स्वयं ही लौट आए।

महा जनसंपर्क अभियान के लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने सोमवार की रात्रि 11.41 बजे अपने व्हाट्सएप नंबर से जिला मुख्यालय एवं मेहगांव के समस्त पत्रकारों को विशेष पत्रकारवार्ता आमंत्रण पत्र के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत 27 जून मंगलवार को दोपहर एक बजे राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के मेहगांव सर्किट हाउस के पास स्थित निवास पर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया भी मौजूद रहेंगे। इस सूचना पर पत्रकारगण अपना कीमती समय देकर मेहगांव में राज्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। जहां माजरा ही कुछ अलग था। पत्रकार बंधु एक बजे से 2:30 बजे तक राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया का इंतजार करते रहे, किंतु कोई भी आयोजक पत्रकारवार्ता में नहीं पहुंचा। बताया गया है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेस में सांसद संध्या राय को भी आना था, किंतु वे भी नहीं पहुंच सकीं। जिसके पश्चात पत्रकार नाराजगी व्यक्त कर वहां बापिस चले आए। यहां एक कहावत चरितार्थ हो रही है कि मेहमान बुलाए, मेजवान खुद न आए।

इनका कहना हैं-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक चला। जिसमें व्यस्त होने के कारण पत्रकारवार्ता में नहीं पहुंच सका।
देवेन्द्र नवरिया, जिला अध्यक्ष, भाजपा जिला भिण्ड