योजनाओं और निर्माण कार्यों को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूर्ण करें : राज्यमंत्री भदौरिया

विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित

भिण्ड, 26 जून। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की उपस्थिति एवं क्षेत्रीय सांसद संध्या राय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनीष खत्री, एडीएम एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, जनपद अध्यक्ष भिण्ड सरोज बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि जिले में पीएचई, विद्युत, सडक़ के कार्य जनता से जुड़े हुए कार्य हैं। इन कार्यों को अधिकारी प्राथमिकता के साथ ध्यान देकर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और निर्माण कार्यों को शीघ्रता और पारदर्शिता से पूर्ण करें।
बैठक में सांसद संध्या राय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने के लिए अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सामंजस्य स्थापित करें ताकि योजनाओं का लाभ दूर-दराज के व्यक्तियों तक भी पहुंच सकें। बैठक में पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके अंतर्गत पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों अंतर्गत विभिन्न विभाग जैसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीएचई, विद्युत, सामाजिक न्याय, लोक निर्माण विभाग, नगरीय निकाय आदि द्वारा लक्ष्य, वर्तमान प्रगति की स्थिति, पूर्ण किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने कहा कि विभाग अंतर्गत योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो और योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मिले इस ओर कार्य किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना एवं एमपीआरसीपी में केन्द्र सरकार की योजना अंतर्गत स्वीकृत मार्गों का विवरण, संधारण मार्गों पर किए गए व्यय एवं प्रगतिरत मार्गों की स्थिति एवं कब तक पूर्ण कर लिए जाएंगे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान, सीएम किसान, स्वामित्व योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध जानकारी ली और स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल योजना की समीक्षा की।
न्यास मण्डल की बैठक आयोजित
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की उपस्थिति एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान भिण्ड अंतर्गत न्यास मण्डल की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, एसपी मनीष खत्री, एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।