भिण्ड, 24 जून। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत न्यायालय परिसर गोहद से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी पवन पुत्र महेश प्रसाद जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम शेरपुर ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को वह गोहद न्यायालय में अपने किसी काम से आया था, जहां उसने अपनी स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.यू.3026 को न्यायालय परिसर में खड़ी कर दी और अपना काम निपटाने चला गया। जब वह बापिस लौटा तो उसकी बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।