भिण्ड, 20 जून। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्योपुर जिला कांग्रेस संगठन सह प्रभारी रामहरी शर्मा एडवोकेट, मप्र कांग्रेस के पूर्व महासचिव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष बाबा भगवान दास सैंथिया एवं अन्य कांग्रेसजनों ने भिण्ड जिले में कांग्रेस संगठन की मजबूती तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में पांचों सीटों की जीत को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।