भिण्ड, 16 जून। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन अपरिहार्य कारणों की वजह से 13 जून को स्थगित कर अब यह आयोजन 20 जून को जैन महाविद्यालय भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 11 जून से 17 जून कर दी गई है। युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन युवाओं में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृतकाल के पंच प्रण के प्रति जागरुकता एवं युवाओं के विचारों को मंच प्रदान करने हेतु किया जा रहा है।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बताया कि युवा उत्सव में आयोजित चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य कार्यक्रम अमृत काल के पंच प्रण पर केन्द्रित होगा। अमृत काल के पंच प्रण-विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता और नागरिक कर्तव्य है। इन प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षण पुरुस्कार राशि प्रदान किया जाएगा, साथ ही चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी के प्रथम दो विजेता, भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता एवं सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य के प्रथम विजेता दल को राज्य स्तर के युवा उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता देने का मौका प्राप्त होगा। इसलिए भिण्ड जिले के 15 से 29 वर्ष के युवा कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता दें। युवा उत्सव कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीयन किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन हेतु कार्यालय समय पर जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र संगठन कुम्हरौआ रोड आर्य नगर भिण्ड में या दूरभाष क्र.07534-234987 या 9458707999 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।