जिले के छह निकाय सीएमओ का एक-एक सप्ताह का वेतन कटेगा

कलेक्टर ने कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर दिए आदेश

भिण्ड, 15 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा विगत 12 जून को आयोजित टीएल बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिले के छह नगरीय निकायों के सीएमओ का एक-एक सप्ताह का वेतन काटने का दिया आदेश दिए हैं।
समीक्षा के दौरान नगर पालिका भिण्ड व नगर परिषद आलमपुर, दबोह, फूफ, मालनपुर एवं रौन की प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति 50 प्रतिशत से कम पाई गई। जबकि इस संबंध में पूर्व की बैठकों में बार-बार निर्देश दिए जाने के उपरांत भी संतोषजनक सुधार नहीं किया गया। इससे प्रतीत होता है कि इस महत्वपूर्ण योजना में रुचि नहीं ली गई है जो अत्यंत ही आपत्तिजनक है। उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में कार्य नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर माह जून 2023 के वेतन से एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के आदेश दिए हंै। जिन सीएमओ का एक-एक सप्ताह का वेतन काटा जाएगा उनमें नगर पालिका परिषद भिण्ड के सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी, नगर परिषद आलमपुर के सीएमओ अमजद गनी, नगर परिषद दबोह के प्रभारी सीएमओ प्रदीप ताम्रकार, नगर परिषद फूफ के प्रभारी सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर, नगर परिषद मालनपुर के प्रभारी सीएमओ मनोज शर्मा एवं नगर परिषद रौन के प्रभारी सीएमओ संतोष सिहारे शामिल हंै।