महंत रामदास महाराज ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी
भिण्ड, 07 जून। जिले के प्रसिद्ध दंदरौआधाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉक्टर हनुमानजी के दर्शनार्थ पधार रहे हैं, जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए दिन-रात काम करते हुए प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी दंदरौआ धाम में हैलीपेड से लेकर मन्दिर परिसर तक समस्त व्यवस्थाएं गाइड लाइन के तहत सुव्यवस्थित बनाने जुटे हुए हैं। यह जानकारी दंदरौआ धाम के महंत महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन करने के बाद धाम परिसर में पौधारोपण करेंगे, सुरक्षा की दृष्टि से धाम में पुलिस चौकी की आवश्यकता है, जिसकी घोषणा होने के बाद पूरी नहीं हुई है। साथ ही आयुष औषधालय रिसर्च सेंटर स्थापित करने व वृद्धाश्रम खोलने की मांग दंदरौआ महाराज की ओर से मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। दंदरौआ धाम में आने वाले भक्तों को मुख्य मार्ग से मन्दिर परिसर तक आवागमन में सडक़ चौड़ीकरण के अभाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा, जिससे सडक़ चौड़ीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और श्रृद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। डॉक्टर हनुमानजी के दर्शन व पूजा अर्चना के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ महंत रामदास महाराज, संत समुदाय भी रहेगा।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आठ जून गुरुवार को अल्प प्रवास पर भिण्ड जिले के दंदरौआधाम आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 2.10 बजे भोपाल से हवाई जहाज द्वारा रवाना होकर 2.55 बजे एयरपोट ग्वालियर आएंगे। तीन बजे ग्वालियर से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.15 बजे बेहट जिला ग्वालियर, शाम पांच बजे बेहट से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 5.15 बजे दंरौआधाम आएंगे। 6.15 बजे दंदरौआधाम तहसील मेहगांव से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 6.40 बजे मुरैना पहुंचेंगे।