पुलिस ने 24 लाख की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण सहित एक लाख 50 हजार की नकदी जब्त
भिण्ड, 06 जून। लहार थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने पूछताछ के दौरान चोरी की 21 बारदातों को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 24 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण तथा एक लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लहार थाना प्रभारी वरुण तिवारी को गत रात गस्त के दौरान कुछ लोग मिले, जिनसे संदेही के तौर पर पूछताछ की गई तो उन्होंने हाल ही में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया, जब पुलिस आरोपियों के साथ घर मालिक के यहां पहुंची तो पूरा परिवार चेन की नींद सो रहा था, जब पुलिस ने घर मालिक को बताया कि आपके यहां चोरी हो गई तो उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। जब टीआई वरुण तिवारी ने मकान मालिक से कहा कि आप अंदर जाकर देखें, आपका सामान सही सलामत है या नहीं, तो मकान मालिक ने घर के अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था और चोरों द्वारा बारदात को अंजाम दिया जा चुका था। पुलिस ने चारों आरोपियों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने कई और चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। चोरों ने कुबूल किया कि पिछले पांच से छह रात्रि के दरम्यान लहार कस्बे में कई घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोरों ने बताया कि उनके द्वारा मढैय़ापुरा, मझतौरा मोहल्ला, टीवीएम गली, उपाध्याय गार्डन के पास, रावत मोहल्ला, साधूबाबा चौराहा, मारबाड़ी बाग, पुरानी गल्लामण्डी, जनपद के सामने सहित कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से करीब 24 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण तथा एक लाख 50 हजार रुपए की नकदी जब्त की।
इस कार्रवाई में लहार थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण तिवारी, उपनिरीक्षक मदन सिंह, उदय सिंह, सउनि प्रभाशंकर उपाध्याय, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह, राजेन्द्र सिंह, रामराज सिंह गुर्जर, मनोज कुमार, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अरविन्द भदौरिया, विशाल भदौरिया, जयकुमार, मनीष जादीन, रविकांत शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।