आईजी ने दो अज्ञात व्यक्ति पर किया 60 हजार का ईनाम घोषित

भिण्ड, 06 जून। देहात थाना क्षेत्र के उदोतपुरा गांव सरसों के खेत में मृत महिला की घटना एवं ऊमरी में गोली मारकर हत्या कर एवं सोने के सामान से भरा थेला लूटकर ले जाने दो अज्ञात व्यक्तियों पर चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना ने आरोपी को बंदी बनाने या बनवाने का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शंक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनवाएगा या बंदी बनवाने के लिए सही सूचना देगा जिससे अरोपी की गिरफ्तारी की जा सके। थाना देहात एवं थाना ऊमरी के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक ने दो अज्ञात व्यक्ति 30- 30 हजार रुपए की ईनाम घोषित की है। पूर्व में पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10-10 हजार रुपए की ईनाम घोषित की गई थी उसे निरस्त किया गया है।
अज्ञात व्यक्ति पर 10 हजार का ईनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने मप्र पुलिस विनियमन के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर थाना ऊमरी अज्ञात आरोपी पर बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देगा पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।