मालनपुर से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 04 जून। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में आज-कल चोरों को पुलिस का कतई भय नहीं है। गत एक जून को सुबह लगभग 8:45 बजे बड़े हनुमान मन्दिर के बाहर गेट के सामने रोड पर मोटर साइकिल खड़ी कर सुभाषचंद शर्मा पुत्र किशनदत्त शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी रामपुर फतेहाबाद आगरा हाल निवासी ओमसांई इंटर प्राइजेज फैक्ट्री मार्बल फैक्ट्री के पीछे ने बताया कि मेरी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.ई.0247 को खड़ा कर मन्दिर में दर्शन करने गया और तुरंत बजरंगबली की मूर्ति के सामने प्रणाम कर दो मिनट में ही वापस आया। इतने में बाहर देखा तो मन्दिर के सामने से मोटर साइकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
बता दें कि मन्दिर के पास ही हनुमान चौराहे पर पुलिस खड़ी रहती है और चौराहे पर कैमरा भी लगे हुए हैं और उसी रोड पर आगे मार्बल चौराहे पर भी कैमरा लगे हुए हैं। इसके बावजूद भी पुलिस फरियादी की कोई सहायता करने को तैयार नहीं है। अभी तक बेचारा गरीब श्रमिक की कोई सुनवाई नहीं की गई है, ना ही कैमरा चेक कराए गए हैं और ना ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। श्रमिक गाड़ी को खोजने के चक्कर में कई दिन से ड्यूटी भी नहीं गया, लेकिन मप्र पुलिस बिना पैसों के कहां किसी की सुनती है।