गौ सेवक ने पशु चिकित्सक को धमकाया, अभद्रता की

चिकित्सक ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की

भिण्ड, 27 मई। शासकीय पशु चिकित्सालय गोहद में पदस्थ पशु चिकित्सा सहायक ने कस्बा के एक गौसेवक द्वारा उनको धमकाने एवं अभद्रता किए जाने की शिकायत पुलिस थाने में आवेदन देकर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पशु चिकित्सा सहायक द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ जिला भिण्ड के जिला महामंत्री कुलदीप सिंह गुर्जर निवासी वार्ड क्र.पांच संतोष नगर गोहद राधारानी गौसेवा के संचालक हैं। उनके ही वार्ड में एक अन्य व्यक्ति कौशल सिंह गुर्जर भी एक अन्य गौसेवा समूह के सदस्य हैं। उन दोनों लोगों में किसी बात से द्वेष भावना पनप रही है। इसी वजह से कुलदीप सिंह मौखित एवं दूरभाष पर कौशल सिंह को पशु चिकित्सालय से भगाने की बात कह चुके हैं। जब उनसे शासकीय भवन से किसी को न भगाने की बात कही तो उन्होंने धमकी भी दी। बात नहीं मानने पर कुलदीप आवारा गायों के उपचार का बहाना लेकर आए दिन परेशान करने लगे। गाय मृत होने के बाद भी वह मुझे उपचार के लिए बुलाकर परेशान करते रहे। पशु चिकित्सा सहायक ने पुलिस को यह भी बताया कि एक दिन कुलदीप सिंह अस्पताल आए और मुझे धमकाते हुए जोर-जोर से टेबल पर घूंसे मारने लगे, जिससे वहां रखा मेरा पेन और चश्मा नीचे गिरा और क्षति हुई। पशु चिकित्सा सहायक ने उनके साथ कुलदीप सिंह गुर्जर द्वारा गौसेवा के नाम पर की गई अभद्रता एवं प्रताडऩा के संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।