शिकायतों के निराकरण में लापरवाही पर दो सीएमओ को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 25 मई। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोहद सुरेन्द्रे शर्मा एवं मुख्यर नगर पालिका अधिकारी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर कलेक्टर के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही के लिए क्यों न आपकी गोपनीय चरित्रावली प्रतिवेदन में विपरीत टीप का मतांकन किए जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखा जाए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने गत 24 मई को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के दोनों घटकों की प्रगति समीक्षा की, समीक्षा के दौरान दोनों मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की लंबित शिकायतों के निराकरण की प्रगति अत्यंत न्यून पाई गई। साथ ही कुछ एट्रीव्यूट में एंट्री नगण्य पाई गई। जबकि इस संबंध में पूर्व की बैठकों में बार-बार निर्देश दिए जाने के उपरांत भी संतोषजनक सुधार नहीं हुआ। आपके द्वारा महत्वपूर्ण अभियान में वांछित रुचि नहीं ली गई, जोकि अत्यंत ही आपत्तिजनक है। आपका उक्त कृत्य एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है।