सैनिक पेंशन समस्याओं का निराकरण 25 व 26 को

भिण्ड, 22 मई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल संजय सिंह ठाकुर ने पूर्व सैनिकों/ विधवाओं/ आश्रितों, पेंशन भोगियों को जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य पेंशन मुख्य प्रयागराज उप्र से दो सदस्यीय टीम 25 एवं 26 मई को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्पर्श पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित रहेगी। जिसमें अपनी समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी को विदेश में अध्ययन हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 तक

भिण्ड। प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विदेश में अध्ययन करना चाहते हैं, वे निर्धारित नियमों के अंतर्गत अपने आवेदन 31 मई तक ऑनलाईन कर सकते हैं।
विद्यार्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर समस्त आवश्यक दस्तावेज स्वयं के द्वारा सत्यापित कर आवेदन की प्रति और सत्यापित दस्तावेज नौ जून तक कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण मप्र सतपुड़ा भवन द्वितीय तल घ विंग भोपाल के पते पर पंजीकृत डांक से अथवा व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं। अधिक जानकरी के लिए प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कार्यालय भिण्ड में संपर्क कर सकते हैं।