नि:शुल्क शुगर और बीपी जांच शिविर में 82 मरीज लाभान्वित

भारत विकास परिषद ने गणेश मन्दिर पर किया भोजन वितरण

भिण्ड, 17 मई। भारत विकास परिषद सेवा, संस्कार-उन्मुख, सामाजिक सांस्कृतिक रूप से मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में भारत के सर्वांगीण विकास स्वस्थ, समर्थ, संस्कृत भारत के निर्माण में सतत रूप से काम कर रही है। बुधवार को शाखा भिण्ड ने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आमजन को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के प्रति जागरुक करने के लिए शहर के मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पर नि:शुल्क शुगर और बीपी जांच शिविर तथा शाम को शहर के गणेश मन्दिर पर भोजन वितरण का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ प्रांतीय सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण राजमणि शर्मा, सचिव जयप्रकाश शर्मा ने किया।

बहुत से व्यक्तियों यह पता ही नहीं था कि उन्हें डायबिटीज है, उन्हें इस शिविर में परीक्षण पर ही पता चला। कुछ व्यक्तियों का ब्लड शुगर बहुत ही अधिक था, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी। कुछ व्यक्ति ऐसे भी थे, जिन्हें पता था कि उन्हें शुगर और बीपी है। कार्यक्रम का आयोजन परिषद के प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया द्वारा सेवा प्रकल्प अंतर्गत अपने पिताजी स्व. चौ. रामदास सैंथिया पटेल की नौवी पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। शिविर में राजीव सोनी द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर प्रेम शर्मा, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, जेएन पाठक, वीरेन्द्र जोशी, अजय बसेडिय़ा, दिलीप सिंह कुशवाह, सुखराम भारद्वाज, डॉ. हिमांशु बंसल, अनिल शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा वकील, राधामोहन चौबे, बबलू सिंधी, दीपक चावला, आकाश सैंथिया, उदित सैंथिया, अभिनव शर्मा आदि उपस्थित रहे।