राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 17 मई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में मंगलवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को मच्छर से फैलाने वाली बीमारी के बारे जागरुक किया। उन्होंने बताया कि डेंगू की समय पर जांच, उपचार एवं सावधानियां आपको डेंगू और चिकनगुनिया से बचा सकते हैं।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार, आंखों के पीछे एवं मांसपेशियों और सिर में तेज दर्द, मसूड़ों व नाक से खून बहना, शरीर पर लाल चकत्ते होना। डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एडीज मच्छर रूके हुए साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। पूरी बांह के कपड़े पहनें तथा पानी को जमा न होने दें, घरों के आस-पास सफाई रखें, कूलर का पानी सप्ताह में एक बार खाली कर, सुखा कर, नया पानी भरें। दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। यह लक्षण पाए जाने पर शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क खून की जांच कराएं, जांच में डेंगू या चिकनगुनिया पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार पूरा उपचार लें।
चिकनगुनिया के लक्षण
तेज बुखार, सिर दर्द जोड़ों में असामान्य दर्द शरीर पर लाल चकत्ते आना आदि।
डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव
पानी के बर्तन ढंककर रखें, अनुपोगी सामग्री जैसे कूलर, ड्रम, टंकी, बाल्टी आदि में पानी जमा न होने दें, दोबारा उपयोग से पहले उन्हें अच्छी तरह सुखाएं, हैण्डपम्प के आस-पास भी पानी इकट्ठा न होने दें। जमा पानी पर मिट्टी का तेल या इंजन का जला हुआ तेल डालें। आस-पास सफाई रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
जागरुकता शिविर में डॉ. विक्रम मिलन, डॉ. प्रांजल सिंह, बीसीएम राघवेन्द्र सिंह राजावत, मलेरिया निरीक्षक श्रीकृष्ण, नर्सिंग ऑफीसर लेखा श्रीवास्तव, प्रेमलता गुप्ता, रेडियोग्राफर रवि जोशी, लैब टेक्नीशियन लोकरंजन श्रीवास्तव, उमेश, प्रमोद श्रीवास्तव, राजू इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा।