परेशानी : सार्वजनिक प्याऊ पर नाबालिग बच्चे पिला रहे है पानी

सीएमओ बोले- हमने तो बच्चों की ड्यूटी नहीं लगाई
नपा ने कुछ जगह लगाए प्याऊ बने शोपीस, लोग आज भी खरीदकर पी रहे पानी

भिण्ड, 07 मई। गोहद नगर पालिका द्वारा लोगों की प्यास बुझाने के लिए कुछ जगह प्याऊ की व्यवस्था की है, जिसमें मासूम बच्चे लोगों को पानी पिला रहे हैं। एक तरफ शासन बाल मजदूरों पर रोक के लिए सख्त है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका के सार्वजनिक प्याऊ पर नाबालिक पानी पिलाते नजर आ रहे हंै। वहीं कुछ प्याऊ आज भी केवल शोपीस बने हुए हैं। इस कारण लोगों को पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले दिनों जबरदस्त गर्मी का दौर चला बीच में बारिश से राहत मिली लेकिन अब फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है, तापमान 40 डिग्री के पार एक बार फिर पहुंच रहा है। तेज धूप व गर्मी से लोग का हाल बेहाल हो रहे हैं।
यहां बता दें नगर के बस स्टैण्ड और गोहद चौराहा सहित प्रमुख स्थलों पर पीने के पानी की व्यवस्था की है, जिसमे अधिकाशत: प्याऊ शोपीस बने हैं। लोगों को होटलों की टंकी या फिर रोड किनारे लगे हैण्डपंपों से अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है।
ग्वालियर-भिण्ड से आने वाले लोगों को 20 रुपए की खरीदना पड़ रही पानी की बोतल
हर साल गर्मी शुरू होने के साथ नगर पालिका गोहद चौराहा, गंज बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टैण्ड, अटल चौक, पुराना बस स्टैण्ड, गल्ला मण्डी गेट पर चार महीने के लिए सार्वजनिक प्याऊ लगाती रही है। लेकिन इस साल मई माह में भी कई जगह प्याऊ शोपीस बने हैं।

इनका कहना है-

हमने प्याऊ पर नाबालिगों को नहीं लगाया, अगर बच्चे पानी पिला रहे हैं तो हो सकता है व्यक्ति कही चला गया हो।
सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ नगर पालिका गोहद