मजदूर दिवस पर सीटू की संगोष्ठी आज, तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 30 अप्रैल। 1886 में शहीद हुए श्रमिकों की याद में सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में सती माता मन्दिर के पास दोपहर दो बजे से संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में सेवानिवृत्त न्यायाधीश रतन वर्मा, बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के पूर्व नेता सेख गनी, लॉयर्स यूनियन के प्रदेश सचिव रविन्द्र सरवटे, वरिष्ठ मजदूर नेता अखिलेश यादव, एडवोकेट महिपाल सिंह राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में वरिष्ठ मजदूर नेता एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि 1886 को शिकागो शहर में मजदूरों ने आठ घण्टे की मांग को लेकर आंदोलन किया था, उस आंदोलन को कुचलने के लिए प्रशासन ने श्रमिकों का दमन किया, जिसमें आठ श्रमिक साथी शहीद हो गए, उन्हीं साथियों की याद में पूरे विश्व में एक मई मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीटू मालनपुर क्षेत्रीय कमेटी की बैठक में बताया गया कि श्रमिकों ने आठ घण्टे काम के अधिकार को 1886 में जीत लिया था, लेकिन मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में आज भी आठ घण्टे काम के अधिकार का पालन नहीं किया जा रहा है और जो श्रम कानून श्रमिकों ने आजादी से पहले हासिल कर लिए थे, वर्तमान भाजपा सरकार ने सारे श्रम कानूनों को खत्म करके चार श्रम कोड, लेवर कोड बना दिए हैं। उन लेवर कोड को समाप्त करने, श्रम कानून बहाल करने, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए करने, ठेका प्रथा समाप्त करने तथा श्रम कानूनों का पालन कराने आदि मांगों को लेकर सीटू आंदोलन की रणनीति पर काम कर रही है। उसी को ध्यान में रखते हुए एक मई मजदूर दिवस पर संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए संगोष्ठी करने का फैसला किया गया है। बैठक में हरगोविन्द जाटव, सतीश शर्मा लटोरिया, श्रीलाल माहौर, रघुवीर जाटव, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र सिंह, हीरालाल, राजेन्द्र सिंह, लायकराम कुशवाह, समीना, सीमा तोमर, सुनील सिंह आदि नेता उपस्थित थे।