भिण्ड, 29 अप्रैल। मौ क्षेत्र के ग्राम सेमरा में आयोजित श्रीमद भागवत कथा श्रवण के लिए पहुंचे मप्र सरकार के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह का भाजपा मौ मण्डल के अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरनारायण कुशवाह, आईटी सेल के जिला प्रभारी रामू कुशवाह, सोमवीर शिवहरे, राजेश कुशवाह, जगत सिंह कुशवाह, सोनू खान, शुभम राठौर, साहिल खान, गुटाली गुर्जर आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कुशवाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं से पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए अभी से जी-जान से जुट जाने की बात कही।