सार्वजनिक स्थल पर जाम छलका रहे पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 27 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत एक होटल के बाहर गोहद चौराहा रोड (सार्वजनिक स्थल) पर शराब पी रहे पांच लोगों से पुलिस ने शराब की बोतलें व अन्य सामग्री बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 36ए आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि गुलाब कुशवाह के होटल के बाहर गोहद चौराहा रोड सार्वजनिक स्थल पर कुछ लोग शराब पी रहे हैं, जिससे रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी कर सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों कब्जे से शराब की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, एक पानी की बोतल विधिवत बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपीगण गुलाब कुशवाह निवासी ग्राम बंधा बरथरा, अनिल जाटव निवासी वार्ड क्र.चार ऐंचाया रोड गोहद, अजीतराम जाटव निवासी वार्ड क्र.16 गांधीनगर गोहद, समीर खान निवासी ग्राम राय की पाली, अरमान खान निवासी गोहद के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।