खेलों से जीवन मे आपसी भाईचारा बढ़ता है : सांसद संध्या राय

ग्राम पंचायत आरोली में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभा

भिण्ड, 26 अप्रैल। गोरमी क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरोली में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ वॉलीवॉल टूर्नामेंट के साथ मुख्य अतिथि भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के गोरमी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी गोकुल सिंह परमार, जनपद सदस्य जहान सिंह जाटव, पूर्व जनपद सदस्य राजकिशोर गुर्जर मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय सरपंच बलवीर सिंह गुर्जर ने सांसद संध्या राय राय सहित सभी अतिथियों का माला पहनाकर, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद संध्या राय ने कहा कि खेल हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग हैं, खेलों से हमारे जीवन में शारीरिक उन्नति के साथ-साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है, इसलिए गांव-गांव में इस प्रकार के आयोजन होना अतिआवश्यक है। उन्होंने वॉलीवॉल टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों का परिचय प्राप्त किया और विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार भी वितरित किए। इसके सांसद संध्या राज ने स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में बाउण्ड्रीवॉल का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर बलवीर सिंह गुर्जर, सरपंच केशव सिंह, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र सिंह, अश्वनी त्यागी, अजय नामदेव सहित स्थानीय नागरिक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।