भिण्ड, 26 अप्रैल। वन रैंक वन पेंशन-2 एवं सातवें वेतन आयोग में जवानों के साथ हुई विसंगतियों के विरोध में पूर्व सैनिकों द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। उसी संदर्भ में 27 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूर्व सैनिकों के संगठन द्वारा पूरे देश में यह आंदोलन के रूप में हर जिला से अपने-अपने सांसद को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिससे कि पूर्व सैनिकों के साथ हुई विसंगतियों के बारे में केन्द्रीय सरकार का ध्यान केन्द्रित किया जा सके।
भारतीय भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष चंबल संभाग एवं सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर ने सभी पूर्व सैनिकों से कहा है कि आप सभी भिण्ड में सांसद के बंगले पर 27 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे अवश्य पहुंचें। आप सभी एकत्रित होकर इस आंदोलन में सहभागी बने और आंदोलन को सफल बनाएं।