भिण्ड, 23 अप्रैल। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बालूपुरा में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के विरुद्ध 366, 376 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम नुन्हाड़ निवासी 23 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी आरोपीगण जयभान नरवरिया एवं अरुण नरवरिया उसका अपहरण कर ग्राम बालूपुरा ले गए जहां आरोपियों ने उसे एक मकान में बंधक बनाकर दो दिन तक उसके साथ बुरा काम किया। इस मामले में युवती के परिजनों ने गुम इंसान क्र.12/23 पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।