डिजिटल इंडिया बनाने में एसआरएफ फाउण्डेशन की सराहनीय पहल

डिजिटल बस के माध्यम से चलाया स्मार्ट कंप्यूटर शिक्षा एवं जागरुकता अभियान

भिण्ड, 19 अप्रैल। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के तहत एसआरएफ फाउण्डेशन संस्था द्वारा विगत तीन वर्षों से डिजिटल स्मार्ट बस के माध्यम से भिण्ड जिले के ब्लॉक गोहद एवं मालनपुर में शिक्षा विभाग के सहयोग से रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत फ्री डिजिटल रूप से शिक्षा दी जा रही है।
इसके तहत चयनित शासकीय विद्यालय के शिक्षक एक्स्ट्रा मार्क, दीक्षा, ई-पाठशाला जैसी शैक्षणिक एप्लीकेशन का उपयोग कर कक्षा अनुसार कठिन विषय वस्तु को डिजिटल स्मार्ट बोर्ड की सहायता से सरल तरीके ऑडियो विजुअल रूप से छात्रों को सिलेबस अनुसार पढ़ाई करवाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे बच्चों के सीखने के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है एवं शिक्षकों को पढ़ने-पढ़ाने के कार्य को करने में सरलता एवं सहजता महसूस हुई है। एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा चयनित 10 विद्यालयों में 18 डिजिटल क्लास रूम स्थापित किए गए हैं, जिसमें 55 इंच क्रोमा एलईडी, यूपीएस बैटरी बैकअप, फ्री इंटरनेट एवं लेनोवो टैबलेट विद्यालय को उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका उपयोग कर स्कूल स्तर पर डिजिटल रूप से सीखने सिखाने का कार्य करते हुए डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम गोहद शुभम शर्मा द्वारा सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया एवं एसआरएफ फाउण्डेशन के द्वारा चलाए जा रहे बेसिक कंप्यूटर कोर्स से संबंधित छात्रों से प्रश्न पूछे गए, जिसका छात्रों ने बड़े ही सरल व सटीक जवाब दिए। एसडीएम ने बच्चों की सहभागिता देखकर प्रसन्नता जाहिर की एवं 82 बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसी के साथ एसआरएफ फाउण्डेशन के द्वारा रूरल एजुकेशन प्रोग्राम के द्वारा 10 शासकीय स्कूल, 10 आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श बनाने व दो वोकेशनल स्किल सेंटर प्रोग्राम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में रोजगार दिलाने एवं डिजिटल बस के माध्यम से शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए शुभकामनाओं सहित निरंतर सहयोग करने की बात कही।
एसआरएफ फाउण्डेशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी चौन सिंह किरार के ने बताया कि समुदाय में 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के साथ बैच बनाकर डिजिटल बस के माध्यम से नि:शुल्क बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स का संचालन किया जा रहा है, जिसमें समुदाय के छात्र एवं युवाओं को जोड़कर नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही। जिसमें कोर्स पूरा करने के पश्चात परीक्षा का आयोजन किया जाता है और परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को आईटी कंपनी एचपी एवं एसआरएफ फाउंडेशन का नि:शुल्क सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसके साथ ही डिजिटल बस के माध्यम से डिजिटल शिक्षा, सामाजिक जागरुकता, शासकीय सेवा एवं योजनाओं का लाभ एवं समुदाय में रात्रि के दौरान प्रेरणा दायक फिल्म स्क्रीनिंग करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में एसडीएम शुभम शर्मा, एसआरएफ लिमिटेड से राकेश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी चौनसिंह किरार, डिजिटल इंस्ट्रक्टर लालू चौहान, रामगोविन्द एवं मोनू कौशल उपस्थित रहे।