भिण्ड, 19 अप्रैल। गोरमी पुलिस ने अपहृत हुए बालक को दस्तयाब कर उसके परिवार जनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्र.सात गोरमी निवासी रविन्द्र पुत्र रामभरोसे ने गत पांच अप्रैल को थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया था कि मेरा बच्चा घर से स्कूल की कह कर निकला है, लेकिन वह वापस नहीं आया है। काफी तलाश करने के बाद जब कोई पता नहीं चला, तब पुलिस को सूचना देने आया हूं। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे एवं एसडीओपी आरकेएस राठौर के निर्देशन में गोरमी थाना पुलिस ने विशेष टीम को तैयार किया और जांच शुरू कर। पुलिस ने अपहृत बालक को पोरसा से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। दस्तयाब किए गए बालक को उसके परिवार जनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उप निरीक्षक मनीराम नादिर, सहायक निरीक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक रामअवतार सिंह, आरक्षक सत्यवान सिंह, राजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।