वोट के खातिर कुछ लोग महात्मा फुले एवं बाबा साहब की जयंती मनाने को बेताब : बसपा

भिण्ड, 13 अप्रैल। इस देश में फुले, साहू, अम्बेडकर सहित बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर चलने वाली एक मात्र पार्टी बहुजन समाज पार्टी है। किन्तु वर्तमान समय में बहुजन समाज के राजनैतिक शक्ति के रूप में उभरने के कारण अब उनके वोट के खातिर भाजपा, कांग्रेस अपने स्वार्थ के खातिर जातिवादी तत्व महात्मा ज्योतिबाराव फुले एवं बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती दिखावटी रूप से मनाने को आतुर हैं। यह बात बसपा के जोन प्रभारी एडवोकेट दिलीप बौद्ध ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस पार्टियां अपना राजनैतिक हित साधने के लिए बहुजन समाज के वोटों के खातिर नाटक कर रही है। जो कांंग्रेस इस देश व प्रदेश में लम्बे समय तक सत्ता में रही तब हमेशा बाबा साहब व महात्मा ज्योतिवाराव फुले का अपमान किया। कांग्रेस का जुल्म जातिवादी इतिहास, सभी को याद है। अब चुनाव के कारण कांग्रेस व भाजपा के नेता बाबा साहब अम्बेडकर में चरणों में है। भाजपा सरकार भी कांग्रेस की सोच पर चलकर जुल्म, जाति का बढ़ावा देने व कार्य कर रही है। परंतु अब बहुजन समाज भाजपा, कांग्रेस के चुंगल में फंसने वाला नहीं, बहुजन समाज पार्टी एवं उसके समर्थक पूरे जिले में बाबा साहब की जयन्ती बडे धूम-धाम से मना रहे है। कांशीराम कहा करते थे कि मेरे प्यारे बहुजन समाज के लोगों अब कोई पार्टी या संगठन राजनेता अचानक आपके महापुरूषों के प्रति व्यवहार बदल ले उनसे हमेशा सर्तक रहना होगा। बाबा साहब अम्बेडकर जयंती का पर्व मेरे बहुजन समाज के लोग व ही हर्षउल्लास खुशी का दिन है। उस दिन सभी साथी प्रेम, भाईचारे का संदेश देते खुशियां मनाएं एवं विरोधियों के षडय़ंत्रों से सावधान रहते हुए 2023 में होने वाले चुनाव सबक सिखाने का संकल्प लें।
पत्रकारवार्ता में बसपा के प्रदेश प्रभारी सुनील बघेल, जिला प्रभारी लालसिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष मेघसिंह नरवरिया, जिला महासचिव लवलेस खरे, पूर्व प्रत्याशी अटेर संजीव बघेल, कोषाध्यक्ष दिलीप गोयल, सचिव रामनरेश रायपुरिया, रणवीर कुस्तवार, विनोद शर्मा, विधानस अध्यक्ष अटेर अवनीष मौर्य आदि उपस्थित थे।