ग्वालियर-भिण्ड-इटावा के लिए मेमू ट्रेन की स्वीकृति मिली : सांसद संध्या राय

भिण्ड, 12 अप्रैल। ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मेमू ट्रेन की स्वीकृति भी मिल गई है, वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भिण्ड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में नगरीय निकाय मंत्रालय को पत्र द्वारा सूचित किया गया है। यह बात भिण्ड सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद श्रीमती संध्या राय ने कही। पत्रकारवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्षगण केशव सिंह भदौरिया, अवधेश सिंह कुशवाह, राजेन्द्र शर्मा एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर भी मौजूद थीं।
सांसद श्रीमती संध्या राय ने पत्रकारों से कहा कि रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ समय पूर्व ओवर ब्रिज के लिए निरीक्षण किया था, इसके बाद केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने भिण्ड रेलवे स्टेशन फाटक ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है, जल्दी ही उसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में एनएच 552 एक्सटेंशन पर बायपास के दो लेन, शहीद निर्माण को ईपीसी मोड 2022-23 की वार्षिक योजना के तहत 348.06 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर-भिण्ड-इटावा मेमू ट्रेन की स्वीकृति भी मिल गई है और शीघ्र ही यह गाड़ी का स्टॉप भिण्ड, सोनी, मेहगांव गोहद, पर किया जाएगा ताकि यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सके। उन्होंने बताया कि जो ओवर ब्रिज सोनी, अंडर ब्रिज ओवर ब्रिज, गोहद बाराहिट, शीघ्र ही स्वीकृत किए जाएंगे जिसका प्रस्ताव केन्द्रीय रेल मंत्री में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा पांच करोड़ की राशि भिण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थल गौरी का किनारा स्थल पर भूमि आवंटन कर शीघ्र ही रोइंग सेंटर स्थापित कर दिया जाएगा।