भिण्ड, 11 अप्रैल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहिना योजना के क्रियान्वयन में जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर अहम भूमिका निभा रहे हैं। नगर परिषद के कर्मचारी बंटू बाथम, जसमंत कुशवाह एवं जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर जगदीश राठौर ने इस योजना में वार्ड क्र.12 मौ में योजना के शुरुआत से अभी तक 245 लाड़ली बहना के पंजीयन करवा चुके हैं। इसमें वार्ड क्र.12 की तीनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, रूबी जैन, मनीषा शर्मा भी बहिनों का फार्म भरवांने में सहयोग कर रही हैं।