मालनपुर नगर परिषद में किया गया आधुनिक मशीन का प्रशिक्षण

भिण्ड, 11 अप्रैल। नगर परिषद मालनपुर के 15 वार्डों के लिए मच्छर मारने वाली दवाई का छिडक़ाव करने के लिए आधुनिक मशीन का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें नगर परिषद कर्मचारियों को मशीन एक्सपर्ट बॉबी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मशीन के टैंक में 10 लीटर डीजल में 100 ग्राम मच्छर मारने का केमिकल डालना है, कैसे चलागे ऊसका का तरीका बताया, पहले मशीन के आगे वाले बाल खोलें, दोनों उसके बाद काला बटन दबाकर मशीन को चालू करें और फिर केमिकल का वॉल खोलकर छिडक़ाव करना शुरू करें, मशीन को चार्ज करने के लिए 50 मीटर केविल मशीन के साथ ही उपलब्ध कराई और कहा कि ध्यान रहे कहीं छिडक़ाव करते समय आगे वाले वॉल को बंद ना करें, नहीं तो मशीन से आग निकलने लगेगी और हादसा हो सकता है।
इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश सिंह किरार, सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, स्वच्छता स्पेक्टर राघवेन्द्र शर्मा, सूरज परमार, इंजीनियर प्रशांत, अखिलेश सिंह तोमर, कौशलेन्द्र ,बृजेश सिंह, मोरह सिंह एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।