सीएमओ तिवारी ने मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के तहत वार्डों में लगे शिविरों का किया निरीक्षण

भिण्ड, 07 अप्रैल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सीएमओ भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना के आवेदन की जानकारी ली।
सीएमओ तिवारी ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत आवेदन करने तथा लाभ लेने की प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिला की समग्र आईडी में ई-केवायसी होना अनिवार्य है। इसके लिए सभी वार्डों में शिविर लगे हैं वार्डवासी अपने वार्डों में ही शिविर में जाकर ईकेवायसी का कार्य नि:शुल्क कराएं। निरीक्षण के दौरान 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी एवं फार्म भरने के कार्य का अवलोकन कर प्रगति के संबंध में जानकारी एकत्रित की।