दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 04 अप्रैल। जिले के महेगांव एवं फूफ थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहगांव थाना पुलिस को कोकसिंह पुत्र झींगुरिया जाटव उम्र 55 साल निवासी फड का पुरा, बानमोर, जिला मुरैना ने सूचना दी कि उसका पुत्र आकाश जाटर उम्र 31 साल गत रविवार को अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी ग्राम बहुआ की पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे आकाश की मौके पर मौत हो गई। उधर फूफ थाना पुलिस को मोहर सिंह पुत्र सुखराम जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम बरही ने सूचना दी कि रविवार की रात्रि में रवि पुत्र राजबहादुर जाटव उम्र 24 साल निवासी बरही अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी भीमपुरा मोड़ पर बाईक फिसलने से उसे गंभीर चोट लगी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।