इस महा विनाशकारी सत्ता से लडऩे के लिए एकजुट हों : गोस्वामी

सीटू एवं किसान सभा द्वारा मालनपुर में सभा आयोजित

भिण्ड, 02 मार्च। सेंट्रल ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन और मप्र किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में हनुमान चौराहे पर सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीलाल माहौर एवं संचालन लाइकराम कुशवाहा ने किया।
इस अवसर पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी पूछेगी कि जब आप जवान थे तब सब था और अब हम जवान हैं तब सब बिक गया, यह सब कैसे हुआ और आप लड़े क्यों नहीं, इस महा विनाशकारी सत्ता से लडऩे के लिए एकजुट हों। अब बेटा अग्निवीर बनकर बाप से पहले रिटायर हो रहा है, हमको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने मोदी सरकार को धिक्कारते हुए कहा कि हां नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी चोर हैं, हम कह रहे हैं हमको भेजो जेल इसलिए देश बचाने संविधान बचाने श्रम कानून बचाने दिल्ली चलें, अब मालिक किसी भी श्रमिक को जब चाहे रख सकता है जब चाहे निकाल सकता है। उन्होंने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना का जिक्र करते हुए कहा कि तीन महीने फार्म भरने में लगा देंगे और दो-चार महीने देंगे और चुनाव निकलते ही ठेंगा दिखा देंगे।
सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में श्रम कानून पहले से ही लागू नहीं किए जा रहे थे, अब चार श्रम कोड आने से क्या होगा। देश की संपत्ति एक प्रतिशत पूंजी पतियों के पास, 40 प्रतिशत संपत्ति के मालिक हैं। 60 प्रतिशत संपत्ति में 99 प्रतिशत देश के नागरिक हैं, बताइए लड़ाई होनी चाहिए कि नहीं। परिषद की मीटिंग में यह काम मैं कराऊंगा, यह मैं करूंगा और यह नहीं होगा के चक्कर में विकास लटका हुआ है। सभा को वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, हरगोविन्द जाटव, नारायण शर्मा अनीता गोस्वामी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चोखेलाल, रिंकू गुर्जर, शिवदयाल गोस्वामी, रामाबाई, लक्ष्मी, रामगोपाल, बालकिशन, राजेन्द्र सिंह, रणवीर, रघुवीर आदि उपस्थित थे।