बच्चों को फायर पुलिस ने दी आग बुझाने की जानकारी

भिण्ड, 24 मार्च। शिवाजी पब्लिक स्कूल मालनपुर में शुक्रवार को फायर ब्रिगेड के प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने स्कूली बच्चों को आग के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं आग लग जाती है तो कैसे बुझाएंगे और स्कूल एवं कई ऐसे स्थानों पर दो दरवाजे होना चाहिए, जिससे कि आपातकालीन स्थिति में वहां से निकला जा सके, आग बुझाने वाले उपकरणों कि बच्चों को विधिवत प्रशिक्षण कर बताया। आग लगने की स्थिति में घबराए नहीं, 101 डायल करें इससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ सके एवं डायल 100 पर फोन करें, जिससे संबंधित थाना पुलिस आ सके। अगर गैस सिलेण्डर में आग लग जाए तो रेत या फिर आग बुझाने वाले सिलेण्डर की पिन को खोलकर उसका बटन दबाएं और आगे की नोजल को दो-तीन बार हिलाएं, जिससे उस से निकलने वाले केमिकल से आग बुझाई जा सकती है।
विद्यालय संचालक दिनेश सिंह परिहार बंटू ने समस्त फायर स्टेशन कर्मचारियों का सम्मान किया। सम्मान मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि हम हर जगह उपकरणों की जानकारी देने कई स्कूलों में जाते हैं, लेकिन ऐसा सम्मान हमें आज तक किसी ने नहीं दिया, हम स्कूल संचालक की बहुत आभारी हैं। इस अवसर पर केपी अर्जरिया, अशोक सिंह तोमर एवं विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।