भिण्ड, 22 मार्च। नवरात्रि महोत्सव में श्री शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन 22 से 30 मार्च तक गोरमी क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरा में कटारे फार्म हाउस पर किया जा रहा है। महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में महिलाएं आगे-आगे कलश लेकर चल रही थी।
कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी श्रीकृष्ण कटारे ने सभी भक्तजनों से श्री शतचण्डी महायज्ञ में भाग लेने की अपील की है। इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं. राधाकृष्ण मिश्रा एवं उनके अन्य साथी रहेंगे। कलश यात्रा में कमलेश कटारे, जयवीर पुरोहित, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, रामअवतार शर्मा, कृष्ण कुमार थापक, सुंदर सिंह यादव, भगवती थापक, सुमेर यादव, शिवराज यादव, रामजीलाल थापक, रणवीर परमार, राहुल राजौरिया, हरिओम कटारे, अशोक नरवरिया, मोनू शर्मा, विजय कुशवाहा, हरिओम शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, रिंकू यादव, सोनू यादव, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, राधाचरण थापक, डॉ. धर्मेन्द्र पाराशर, बंटी शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।