भिण्ड, 18 मार्च। माकपा नेताओं ने गत शुक्रवार को नागौर शेरपुर हरगोविन्द पुरा सिलुवां एवं गोहद कस्बा में दिवंगतों को उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
माकपा के गोहद सचिव रसीद खां ने बताया कि नागौर में बीते दिनों रामलखन माहौर के पुत्र की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी, पता चलते ही माकपा नेता गोहद के पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर उनके घर परिवार में पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिवार को सांत्वना प्रदान की। इसी क्रम में शेरपुर में रामस्वरूप बघेल के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु हो गई तथा हरदेव सारदार के पुत्र की जान हार्ट अटेक से चली गई, हरगोविन्द पुरा में महेन्द्र सिंह के परिवार में मृत्यु होने पर उसी दिन माकपा नेताओं ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। गोहद कस्वे में मेवाराम कुशवाह के पुत्र एवं सिलुवां गांवों में नारायण माहौर की मां की मृत्यु पर माकपा नेताओं ने उनके घर परिवार में पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे माकपा नेताओं में पूर्व गोहद नपा अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, माकपा जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, नारायण शर्मा, हरीशंकर माहौर, सुनील माहौर, उदय सिंह श्रीवास, गंगाप्रसाद, बीरेन्द्र कुशवाह सहित माकपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।