फूफ में हुआ विशाल दंगल का आयोजन

भिण्ड, 10 मार्च। होली की तीज के दिन फूफ कस्बे के पोखर वाले हनुमानजी मन्दिर पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में मप्र, उप्र, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली राज्यों के पहलवानों ने शिरकत की और आपस में पहलवानों ने एक-दूसरे पर अपने-अपने दाव आजमाए। दंगल में आखरी झण्डे की कुश्ती भगवासी गांव के पहलवान मप्र केसरी गौरव शर्मा और दिल्ली के पहलवान बिल्ली के बीच हुई, जिसमें फूफ के मप्र केसरी गौरव शर्मा विजयी रहे। जिन्हें दंगल कमेटी की तरफ से 7100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन में नप अध्यक्ष पति मुस्तकीम चौधरी, दाऊजी पैलेस के मालिक जेठे चौधरी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटे चौधरी, भाजपा युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, राजेश मुखरैया, कृपाराम चौधरी, पार्षद लक्ष्मण पवैया, ज्ञानेश पुरोहित, बृजेश शर्मा, अनिल गोयल, देवेन्द्र भदौरिया एव दंगल को देखने के लिए फूफ के आस-पास गांव के लगभग दो हजार लोग तथा दंगल की व्यवस्था को देखने के लिए फूफ पुलिस बल मौजूद रहा।