टेलेंट सर्च का फिजीकल टेस्ट आज से पांच सितंबर तक चलेगा

अपर कलेक्टर ने किया टेलेंट सर्च आयोजन का अवलोकन

भिण्ड, 27 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं कमाण्डेट 17वीं बटालियन अमित तोलानी के निर्देशन में खेल अकादमियों के लिए टेलेंट सर्च का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिला स्तर पर 27 अगस्त को सुबह नौ बजे से 17वीं बटालियन एसएएफ में फिजीकल टेस्ट प्रारंभ हो गया है। उक्त फिजीकल टेस्ट पांच सितंबर तक चलेगा।
टेलेंट सर्च आयोजन के अंतर्गत 27 अगस्त को फिजीकल टेस्ट के लिए 100 खिलाडिय़ों को एसएमएस भेजा गया था, जिसमें से 67 खिलाड़ी फिजीकल फिटनेस हेतु उपस्थित हुए। इसी तरह 28 अगस्त से चार सितंबर तक प्रति दिन 150 खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट होगा। पांच सितंबर को 72 खिलाड़ी रहेंगे। इसके साथ ही ऑफलाईन आवेदन में जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर पर पदक विजेता एवं संभाग में उत्कृष्ट खिलाड़ी हंै, वह सम्मिलित हो सकते हैं। फिटनेस टेस्ट हेतु कुल 1372 खिलाडिय़ों द्वारा विभिन्न खेलों के लिए अपने आवेदन पंजीकृत कराए हंै। टेलेंट सर्च शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर, खेल अधिकारी जीवन सिंह जादौन सहित जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड उपस्थित थे।