आलमपुर परीक्षा केन्द्र का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई हाईस्कूल की परीक्षाएं, पहले दिन 11 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

भिण्ड, 01 मार्च। शा. बालक उमावि आलमपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्र.131017 पर बुधवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान प्रथम दिन हिन्दी विषय का पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थियों की सबसे पहले विद्यालय के मैन गेट पर सघन सर्चिंग ली गई, उनके जूते, चप्पल, बेल्ट गेट पर ही उतरबाए गए। इसके उपरांत उन्हें परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्र पर स्वयं नगर निरीक्षक केदार सिंह यादव पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्हाले हुए थे और परीक्षा केन्द्र के बाहर इधर-उधर खड़ी मोटर साइकिलों को व्यवस्थित रूप से रखबाते तथा परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े लोगों को वह स्वयं खदेड़ते दिखाई दिए।

शा. बालक उमावि आलमपुर में बनाए गए इकलौते परीक्षा केन्द्र पर आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक सरकारी एवं प्रायवेट विद्यालयों के कुल 365 परीक्षार्थी दर्ज हैं। लेकिन हाईस्कूल की प्रथम दिन हुई परीक्षा के दौरान आलमपुर परीक्षा केन्द्र पर 354 परीक्षार्थी हिन्दी का पेपर देने के लिए पहुंचे हैं। जबकि 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। लहार एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल तथा सीईओ ने आलमपुर पहुंचकर शा. बालक उमावि में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नकल रहित भयमुक्त परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए। शा. बालक उमावि आलमपुर परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल का प्रथम पेपर शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ। गुरुवार को इस परीक्षा केन्द्र पर हायर सेकेण्ड्री की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ होंगी।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मेहगांव पुलिस मुस्तैद

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। प्रथम दिन बुधवार से ही निर्विवाद बोर्ड परीक्षाओं के संचालन हेतु पुलिस और प्रशासन कदम से कदम मिला कर मुस्तैद है। मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा अपने बल के साथ तीनों सेंटरों पर बल तैनात कर लगातार भ्रमण कर व्यवस्था को सम्हाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर पूर्ण रूप से नकेल कसी जाएगी।