सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है : गर्ग

16वें दिन तोर के पुरा एवं जलपुरी के किसान धरने पर बैठे

भिण्ड, 01 मार्च। अटल प्रोग्रेस-वे का मार्ग बदलने से किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रतापपुरा में चल रहे किसानों के धरने पर 16वे दिन बुधवार को ग्राम तोर के पुरा एवं जलपुरी के किसान धरन पर बैठे।
इस अवसर किसान नेता राजेन्द्र गर्ग जलपुरी ने कहा कि हम लोगों बताया गया था कि चंबल के बीहड़ों के दिन सुधरेंगे, चंबल घाटी में आतंक की जगह विकास की धारा बहेगी और हर युवक को रोजगार मिलेगा। लेकिन इसका उल्टा हो गया, सुना है कि घडिय़ाल प्रोजेक्ट के कारण अब अटल प्रोग्रेस-वे किसानों की लहलहाती फसलों से निकलेगा, सरकार की नजर में मानव जीवन एवं किसानों की कोई कीमत नहीं है, सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। वरिष्ठ किसान नेता लक्ष्मण सिंह नरवरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अच्छी तरह विचार करे, अब संघर्ष का बिगुल बज गया है। अब करो और मरो की लड़ाई शुरू हो गई है, अन्याय के सामने नहीं झुकेंगे। आज धरने पर बैठने वाले किसानों में रामप्रकाश जाटव, रामगोपाल बघेल, संतोष बघेल, साहिब सिंह, रामचंद्र सिंह, अरुण शर्मा, सुरेश सिंह, नरेश सिंह, मुन्नासिंह, कुलदीप, रामवरण जाटव आदि प्रमुख हैं।