मेहगांव में मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

भिण्ड, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज के ग्वालियर रोड मेहगांव निज निवास पर मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में मौजूद 730 मरीजों का आंखों का परीक्षण डॉ. पुरेन्दु भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा किया गया। शिविर में 260 ऐसे मरीजों को चिन्हित किया गया जिन्हें मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी थी, इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर बस द्वारा भेजा गया, जहां पर इनके नि:शुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे।
शिविर में पहुंचे मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए अशोक भारद्वाज की तरफ से खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। विगत छह वर्षों से लगातार गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर लगने वाले इस शिविर के माध्यम से क्षेत्र के लगभग चार हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं। समाजसेवा के क्षेत्र अशोक भारद्वाज द्वारा किया गया यह कार्य मील का पत्थर साबित हो रहा है।