जिला शहर कांग्रेस ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

भिण्ड, 23 जनवरी। शहर जिला कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा और कांग्रेसजनों ने लश्कर रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (23 जनवरी 1897-18 अगस्त 1945) भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे, द्वितीय विश्ववयुद्ध के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ लडऩे के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था, उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ का नारा भी उनका था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेताजी के नाम से संबोधित करते हैं, अपने सार्वजनिक जीवन में सुभाष को कुल 11 बार कारावास हुआ। सबसे पहले उन्हें 16 जुलाई 1921 में छह महीने का कारावास हुआ।
इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, रेखा भदौरिया, माधोराम शर्मा, संदीप मिश्रा, सौम्या शर्मा, पानसिंह बाबूजी, कृपाशंकर शर्मा, संजीव बरुआ, शिवशंकर भदौरिया, दीपचंद तिवारी, मोहर सिंह जाटव, दुष्यंत सिंघई, गजेन्द्र यादव, सूरजपाल सिंह राजावत, विक्की राजावत, अंकित शर्मा, दर्शन सिंह तोमर आदि ने नेजाती सुभाष चन्द्र बोस को श्रृद्धांजलि अर्पित की।