विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे सात वारंटी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध चलाया सघन चैकिंग अभियान

भिण्ड, 20 जनवरी। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा सीएसपी सुश्री निशा रेड्डी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान के दौरान न्यायालय भिण्ड से विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे सात वारंटियों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
शहर कोतवाली पुलिस द्वारा जिन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें मुकेश पुत्र महावीर कुशवाहा उम्र 45 साल, सुधीर पुत्र नारायण शाक्य उम्र 30 साल, पवन पुत्र नरेश खटीक उम्र 30 साल, सुनील पुत्र दाताराम कुशवाहा उम्र 36 साल सभी निवासी नयापुरा भिण्ड, गौरव पुत्र रामदयाल बाल्मीक उम्र 25 साल निवासी भवानीपुरा भिण्ड, रोहित वर्मा उम्र 19 साल एवं विपिन वर्मा उम्र 22 साल पुत्रगण जयराम वर्मा निवासी वार्ड क्र.चार भीमनगर भिण्ड शामिल हैं। वारंटी मुकेश, सुधीर, पवन, सुनील धारा 13 जुआ एक्ट में प्रकरण क्र.37/21 में न्यायालय से फरार चल रहे थे तथा गौरव बाल्मिक मारपीट व गाली-गलौज के अपराध में प्रकरण क्र.107/20 में फरार था, रोहित और विपिन प्रकरण क्र.1393/21 मारपीट गाली-गलौज के अपराध में फरार थे। वारंटियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र, अवधेश चौहान, सुनील यादव, कमल बघेल, आरक्षक अनिल शर्मा की मुख्य भूमिका रही।