प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्थानीय महिलाओं का कौशल बढ़ेगा : कुशवाह

भिण्ड, 18 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत कौशल विकास दिवस कार्यक्रम में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कौशल प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी विजय सिंह कुशवाह, कार्यक्रम प्रबंधक संपूर्ण सुरक्षा शैलेन्द्र सिंह परमार और जनशिक्षण संस्थान भिण्ड की प्रशिक्षक खुशबु कुशवाह उपस्तिथ थे। कार्यक्रम में त्रैमासिक सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मास्क, फ्रॉक, ब्लाउज, सलवार, सूट, पजामी आदि के नमूने तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई।
मुख्य अतिथि विजय सिंह कुशवाह ने अपने वक्तव्य में सक्षम युवा मण्डल की तारीफ करते हुए कहा कि मण्डल द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम से स्थानीय महिलाओं का कौशल बढ़ेगा, जिससे वह घर रहकर भी अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकती है। शैलेन्द्र परमार ने कहा कि कौशल वह हथियार है जिसके उपयोग से आप स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अन्य लोगों को भी सहयोग कर सकते है। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षिका रामजानकी ने किया। अंत में स्वलपाहार देकर मण्डल सदस्य निशा ने आभार व्यक्त किया।