धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को लेकर मेहगांव बंद रहा सफल

भिण्ड, 16 जनवरी। धार्मिक स्थल सम्मेद शिखजी को पर्यटन स्थल बनाने के विरोध में जैन समाज के आह्वान पर सोमवार को मेहगांव कस्बे में समस्त बाजार बंद रहे। जैन समाज सहित अन्य समाज के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला महामंत्री अमित दांतरे गांधी प्रतिमा पर जैन समाज के साथ उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस के नेता रंजीत सिंह गुर्जर ने जैन समाज के साथ बाजार में हुई बैठक में भाग लिया तथा कांग्रेस नेताओं ने बंद का समर्थन करते हुए धार्मिक स्थलों पर सरकार की निरंकुश कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादाओं व पवित्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हम हर संघर्ष के लिए जैन समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलते हुए सभी धार्मिक स्थलों व सभी समुदायों के साथ भाईचारे की भावना के साथ काम करेंगे।

कांग्रेस ने दिया जैन समाज के बंद को समर्थन

पवित्र जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध कांग्रेस नेता गोपाल मिश्रा आस्तीक ने अपने समर्थकों सहित क्रांतिकारी संत श्री प्रतीक सागर के समक्ष अपना समर्थन दिया एवं केन्द्र की भाजपा सरकार का खुलकर विरोध जताया। इस अवसर पर नीरज जैन, राहुल सिंह, मुकेश जैन, रनवीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।