दबोह में अंतर्राज्यीय क्रिकेट महाकुंभ आज से

कानपुर ओर रीवा के बीच होगा पहला मैच

भिण्ड, 15 जनवरी। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के पिता स्व. मथुरा सिंह की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय क्रिकेट का महाकुंभ भिण्ड जिले के कस्बा दबोह के शा. इंटर कॉलेज के मैदान पर 16 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। इस राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ में भारत के विभिन्न राज्यों से क्रिकेट टीमें भाग लेने दबोह आती हैं, यह क्रिकेट टूर्नामेंट मथुरा सिंह फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किया जाता है।
मथुरा सिंह फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष फाइनल विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपए, मैन ऑफ द मैच 5100 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 1 लाख रुपए भेंट किए जाएंगे। टूर्नामेंट में इंदौर, नागपुर, कानपुर, मथुरा, एलबीएस दिल्ली, मुंबई, मालिक स्पोर्ट्स दिल्ली एवं जबलपुर की टीमें दबोह के शा. इंटर कॉलेज के मैदान पर अपने क्रिकेट का हुनर दिखाएंगी। सोमवार को पहले दिन रीवा ओर कानपुर के बीच मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट उद्घाटन के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में गोहद विधायक मेवाराम जाटव उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र छत्तीसगढ़ इफको के डायरेक्टर डॉ. अमित प्रताप सिंह करेंगे। मथुरा सिंह फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सोमवार से प्रारंभ होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में अधिक से अधिक सख्या में पधार कर सफल बनाएं।