रंगोली बनाकर दिया बाल संरक्षण का संदेश

भिण्ड, 14 जनवरी। बाल अधिकार व बाल संरक्षण जागरुकता अभियान के अंतर्गत यूनिसेफ में भिण्ड जिले से चयनित इंटर्न मदन राठौर एनएसएस वॉलंटियर उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड द्वारा शनिवार को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड में विशाल रंगोली बनवाई गई। रंगोली का अवलोकन सांसद श्रीमती संध्या सुमन राय, भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, उप संचालक सामाजिक न्याय अब्दुल गफ्फार खान ने किया। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्यवक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं जिले के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आगाज इंटर्न मदन राठौर ने सभी को बताया कि मैं पिछले तीन माह से जिले में बाल संरक्षण पर कार्य कर रहा हूं और हमें हर एक बच्चे की मदद करनी चाहिए। इस दौरान सांसद संध्या राय ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जरूरत मंद की सेवा और सहयोग करना एक पुनीत कार्य है। सांसद और विधायक ने आगाज इंटर्न मदन राठौर के कार्य की सराहना की। काजल, अदिति, कामिनी, रौनक, लक्ष्मी, प्रियंका, शिवानी व इशिका राय ने रंगोली बनाने में विशेष सहयोग किया। स्वयंसेवक अभिमन्यु, अमन वर्मा, राज, विशाल श्रीवास, हर्षित यादव, सुबोध कटारे, दिग्विजय, नितिन, सौरभ, गौरव शर्मा, देवांश ने सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग शिविर में दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण वितरण के दौरान अपनी वॉलंट्री सेवाएं प्रदान की।