खाद्य सुरक्षा सतर्कता गठित समिति के संबंध में कलेक्टर ने समस्त एसडीमए को लिखा पत्र

भिण्ड, 13 जनवरी। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास खण्ड स्तरीय एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता के संबंध में गठित की गई समिति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, मेहगांव, गोहद, अटेर लहार को पत्र जारी कर कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय एवं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति का गठन पूर्व में किया गया है, परंतु संदर्भित पत्रों द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पूर्व में गठित की गई सतर्कता समितियों को वर्तमान परिदृश्य अनुसार अपडेट किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रेषित परिपत्र क्र. एक, दो एवं तीन पत्र के साथ आपकी ओर भेजे जा रहे हैं, उक्त परिपत्रों का अवलोकन करें और विकास खण्ड स्तरीय एवं शा. उचित मूल्य दुकान स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियों के गठन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर अति शीघ्र कार्यालय कलेक्टर खाद्य को अवगत कराएं, ताकि अपडेट की गई कार्रवाई को पोर्टल पर इन्द्राज कराया जा सके।