डॉ. शर्मा की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं आयुष चिकित्सा शिविर 16 को

भिण्ड, 13 जनवरी। समाजसेवी डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में चलाए जा रहे सतत सेवा कार्यों की श्रृंखला में 16 जनवरी को विशाल आयुष चिकित्सा एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर आयोजक सुरेन्द्र कुमार चौधरी एवं इंजी. विजयप्रकाश शर्मा ने बताया कि रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन एवं जिला आयुष विभाग के सौजन्य से यह चिकित्सा शिविर 16 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक शिव एजुकेशन एकेडमी पावई-पिथनपुरा मोड़, सूर्या होटल के बगल से, भिण्ड-ग्वालियर मेन रोड पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु परीक्षण के बाद ग्वालियर भेजा जाएगा। मरीजों से अपील की गई है कि अपने साथ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अवश्य लाएं।

विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा 12 फरवरी को

भिण्ड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिण्ड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने स्वामी विवेकानंद प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर 12 फरवरी को किया जाएगा। जिसमें पंजीकृत हुए सभी छात्र सहभागिता करेंगे। किसी भी छात्र-छात्रा को पुन: पंजीयन करवाने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व पंजीयन के आधार पर ही सभी छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र विद्यार्थी परिषद के जिला कार्यालय कॉटनजीन कॉलोनी, मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर के पास संपर्क कर सकते हैं।