हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जो ज्ञान के विस्तार के साथ ही चारित्र निर्माण करने में सक्षम हो

भाविप ने निकाली भव्य शोभायात्रा, आयोजित किया वैचारिक मंथन

भिण्ड, 12 जनवरी। हम ऐसी शिक्षा चाहते हैं जो ज्ञान के विस्तार के साथ ही चारित्र निर्माण करने में सक्षम हो। स्वामीजी का उक्त कथन भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा गुरुवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्थानीय वेदांता इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वैचारिक मंथन में बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुनील दण्डोतिया ने दोहराया।
उन्होंने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत 25 वर्ष की अवस्था में नरेन्द्र दत्त ने गेरुआ वस्त्र पहन लिए। तत्पश्चात उन्होंने पैदल ही पूरे भारतवर्ष की यात्रा की। सन् 1893 में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद हो रही थी। स्वामी विवेकानंदजी उसमें भारत के प्रतिनिधि के रूप से पहुंचे। यूरोप-अमेरिका के लोग उस समय पराधीन भारतवासियों को बहुत हीन दृष्टि से देखते थे। वहां लोगों ने बहुत प्रयत्न किया कि स्वामी विवेकानंद को सर्वधर्म परिषद में बोलने का समय ही न मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर के प्रयास से उन्हें थोड़ा समय मिला, किंतु उनके विचार सुनकर सभी विद्वान चकित हो गए। उनके भाषण के बाद संपूर्ण सदन तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा और जिसकी गूंज आज तक हमारे युवाओं को प्रेरणा देती है। फिर तो अमेरिका में उनका बहुत स्वागत हुआ। वहां इनके भक्तों का एक बड़ा समुदाय हो गया। तीन वर्ष तक वे अमेरिका रहे और वहां के लोगों को भारतीय तत्वज्ञान की अद्भुत ज्योति प्रदान करते रहे।
विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श वाक्य उठो जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको को आत्मसात करते हुए ही इस पद तक पहुंचने में सक्षम हुए हैं, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवा विद्यार्थियों को स्वामी की शिक्षाओं को जीवन मे अंगीकार करते हुए अपने लक्ष्य को निर्धारित करके उसकी प्राप्ति के लिए अनवरत प्रयास करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व इस वैचारिक कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा स्वामीजी की भव्य शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में शिवांश को स्वामी विवेकानंद जी के परिवेश में संपूर्ण शहर घुमाते हुए स्वामीजी के संदेशों को प्रसारित किया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. साकार तिवारी, सचिव धीरज शुक्ला, श्रवण पाठक, दिलीप कुशवाह, मनीष ओझा, गणेश भारद्वाज, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, शैलेन्द्र मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती रेखा मिश्रा, गजेन्द्र शर्मा, राजमणि शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।