समस्त कार्यालय प्रमुख आधार केन्द्रों के संचालन हेतु कक्ष उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी भिजवाएं : कलेक्टर

भिण्ड। कलेक्टर ने जिले समस्त कार्यालय प्रमुखों को आधार केन्द्रों के संचालन हेतु कार्यालय में कक्ष उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आधार इन हाउस मॉडल के अंतर्गत नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके लिए जिले स्तर से शासकीय कार्यालय में स्वच्छ हवादार कक्ष (100 वर्गफीट) नि:शुल्क आवंटित किया जाना है। तत्पश्चात उसमें बिजली की समुचित व्यवस्था तथा आगंतुकों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा विद्युत देयक का भुगतान शासकीय कार्यालय प्रमुख द्वारा किया जाएगा। इन सभी आधार केन्द्र पर सुपर वाईजर, उपयोगार्थ कंप्यूटर, डिवाइस एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था एजेंसी द्वारा स्वयं की जाएगी। ऐसे सभी शासकीय कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, तहसील जनपद, नगर निगम एवं जोन कार्यालय आदि (महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, बैंक एवं डाकघरों को छोड़कर) के नाम, पूर्ण पते पिनकोड सहित जिले में स्थापित किए जाने वाले आधार केन्द्रों के स्थानों की जानकारी शीघ्र ही निगम कार्यालय को प्रेषित करने हेतु लेख किया गया है, जिससे आधार केन्द्रों का संचालन नवीन प्रक्रिया अनुसार अर्थात एजेंसी द्वारा इन-हाउस मॉडल के अनुरूप पर्याप्त नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के साथ जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके।
इसलिए आप अपने कार्यालय/ अधीनस्थ कार्यालयों में जहां पर एक स्वच्छ कक्ष, हवादार कक्ष (100 वर्ग फीट) जिसमें बिजली की समुचित व्यवस्था तथा आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो जो कि आधार पंजीयन कार्य हेतु आवंटित किया जा सके की जानकारी संलग्न निर्धारित प्रारूप में इस कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे जानकारी नियत समय सीमा में वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित की जा सके तथा इन हाउस मॉडल के अंतर्गत आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ कराने हेतु कार्रवाई प्रारंभ की जा सके। प्रारूप के संबंध में प्रबंधक ई गवर्नेंस से संपर्क करें।